जयराम सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा: 382 पदों पर भर्ती को मंजूरी, मंडी को विश्वविद्यालय

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा: 382 पदों पर भर्ती को मंजूरी, मंडी को विश्वविद्यालय


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। कई मायनों में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जारी इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल की इस बैठक में सरकार की ओर से प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए के रोजगार के द्वारा खोलने का फैसला करते हुए कुल 382 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है।

इसी तरह मंडी जिले में दूसरा प्रदेश विश्विद्यालय खोलने के बिल को मंजूरी दी गई है। इसे लेकर विधानसभा सत्र में बिल पारित होगा।

यहां जानें नौकरियों की पूरी डीटेल 

  • हिमाचल प्रदेश सचिवालय में 100 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी 50 पद- कुल 150 पद भरने को मंजूरी
  • वन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 12 पदों पर भर्ती 
  • अभियोजन विभाग में चपरासी के 30 पदों को दैनिक वेतन के आधार पर भरने को मंजूरी
  • हिमाचल सचिवालय में सफाई कर्मचारी के 28 पदों को भरने का निर्णय 
  • हिमाचल प्रदेश ऊन संघ में भेड़ कतरनी के 10 पदों को भरने का निर्णय 
  • चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में डीन के पांच और निदेशक के दो पदों को भरने का निर्णय
  • मत्स्य विभाग में मत्स्य अधिकारी के दो एवं मत्स्य क्षेत्र सहायक के 20 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से संविदा आधार पर भरने को मंजूरी 
  • परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षकों के 7 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय 
  • जिला शिमला के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (पॉलिटेक्निक विंग) प्रगतिनगर में वरिष्ठ व्याख्याता (कम्प्यूटर अभियांत्रिकी) का एक पद एवं व्याख्याता (विद्युत अभियांत्रिकी) का एक पद सृजित करने की स्वीकृति
  • अभियोजन विभाग में जूनियर स्टेनोग्राफर के दो पदों को अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का भी निर्णय 
  • राजस्व मामलों के सुचारू निपटान के लिए राज्य के सब डिवीजन में ‘सी’ श्रेणी में कार्यालय में कानूनगो के 41 पदों को भरने का 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ