मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बतौर रिपोर्ट्स, सुंदरनगर विकासखंड के तहत एक 39 वर्षीय व्यक्ति की आग में जलने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि आग में बुरी तरह से झुलसे हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वह जख्मों का ताव नहीं सह सका।
यहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान हराबाग में पवन कुमार पुत्र गंगा निवासी मुहाल चमुखा तहसील सुंदरनगर के रूप में की गई है। बताया गया कि उक्त शख्स के घर में शनिवार देर शाम आग लग गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल पवन कुमार को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी और 14 साल के बेटे को छोड़ गया पीछे
वहीं, मामले के पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक 14 साल के बेटे को छोड़ गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks