हिमाचल: जंगल में घास लेने गया था 37 वर्षीय देवचंद शर्मा, पेड़ से गिरा नीचे- अस्पताल ले गए पर..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जंगल में घास लेने गया था 37 वर्षीय देवचंद शर्मा, पेड़ से गिरा नीचे- अस्पताल ले गए पर..


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश में जंगल से घासपाती लाने गए एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते संगड़ाह उपमंडल का है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे दो लड़के तथा पत्नी को छोड़ गया है। 

घास लाने गया था व्यक्ति

मृतक व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय देवचंद शर्मा पुत्र वीर सिंह निवासी गांव थनगा तहसील नौहराधार के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक देवचंद अपने घर के पास स्थित जंगल से घासपाती लाने गया हुआ था। इस दौरान पेड़ से पती काटते वक्त अचनाक से उसका पैर फिसला और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। 

अस्पताल पहुंचाने से पहले निकले प्राण

जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल मेंलाई जा रही है। 

सरकार से मिलेगी मदद 4 लाख रुपए की मदद

उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएस डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि केस तैयार होने के बाद हिमाचल सरकार की ओर से मृतक के घरवालों को 4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ