हिमाचल: स्वास्थ्य शिविर में इंजेक्शन लगवाने के बाद एक और महिला का टूटा दम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: स्वास्थ्य शिविर में इंजेक्शन लगवाने के बाद एक और महिला का टूटा दम


मंडीः
हिमाचल प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन व आकाश अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपचार के दौरान एक 37 वर्षीय महिला की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सिविल अस्पताल गोहर का है।

पहले भी गंवाई है एक महिला ने जान

मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय रीना कुमारी पत्नी योगराज निवासी नांडी गोहर के तौर पर हुई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किसी महिला की जान गई है। इससे पहले भी एक अधेड़ उम्र की महिला की हेल्थ कैंप में इंजेक्शन लगवाने से मौत हो चुकी है।

चिकित्सकों ने रसौली के ऑपरेशन के लिए बुलाया

मिली जानकारी के मुताबिक मंडी जिले स्थित सिविल अस्पताल गोहर में 10 दिनों के स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप के अंतिम दिन रीना कुमारी को रसौली के ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था। इस बीच ऑपरेशन थियेटर में जब महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया तो उससे थोड़ी ही देर बाद महिला की मौत हो गई।

लोगों ने की नारेबाजी, पुलिस ने करवाया शांत

वहीं, महिला की मौत की सूचना जैसी ही आसपास इलाके में लगी तो भारी मात्रा में लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में इक्टठा हो गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबजी की। हालत बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत करवाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन करने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी। हालांकि, महिला के मौत के असल कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

उधर, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की मौत के संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की संगीनता से जांच करने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ