जनमंच में 'मंत्री जी' का एक्शन: नहीं आया अधिकारी तो मौके पर की कार्रवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जनमंच में 'मंत्री जी' का एक्शन: नहीं आया अधिकारी तो मौके पर की कार्रवाई


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज जयराम सरकार के 26वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की इन कार्यक्रमों में ड्यूटी लगाई गई थी। इसी कड़ी में सूबे के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की ड्यूटी शिमला के कसुम्पटी विधानसभा के भट्ठाकुफर फल मंडी में आयोजित जनमंच में लगाई गई थी।

दो विभाग के अधिकारियों पर एक्शन

यहां जनसमस्याओं का निपटारा करने पहुंचे जयराम सरकार के यह मंत्री पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। बताया गया कि जनमंच कार्यक्रम में दो विभागों के अधिकारी नदारद रहे, जिस पर एक्शन लेते हुए मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जनमंच कार्यक्रम के दौरान भट्ठाकुफर में सांसद निधि के तहत खेल मैदान के निर्माण का सवाल उठाया गया था। ऐसे में जब मंत्री ने विभाग के अधिकारी से इस समस्या का जवाब पाना चाहा, तो पाया कि खेल विभाग के सभी अधिकारी गैर हाजिर हैं। इसपर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए तुरंत ही उक्त अधिकारी के नाम कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दे डाले।

गैरहाजिर रहना लापरवाही को दर्शाता है

इसके अलावा जनमंच में वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल भी जनमंच में नहीं पहुंचे थे, जिस पर मंत्री द्वारा पूर्ववत एक्शन ही लिया गया। वहीं, जनमंच कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों के काम ना होने पर विभागों को भी फटकार लगाई।

उन्होंने मंच से भरी सभा में कहा कि महीने में एक बार जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सूचित करने के बावजूद अधिकारियों का गैरहाजिर रहना उनकी लापरवाही को दर्शाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ