हिमाचलः 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा कंक्रीट मिक्सर, मेडिकल सुविधा होती तो बच जाता

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा कंक्रीट मिक्सर, मेडिकल सुविधा होती तो बच जाता


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में एक कंक्रीट मिक्सर के दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 फीट गहरी खाई में गिरने के चलते चालक की मौत हो गई। घटना प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते समलेतु के पास की है। 

तीखे मोड़ पर बिगड़ा संतुलन

बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा देर रात 11 बजे के करीब पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात चालक फोरलेन निर्माणाधीन सड़क के लिए कंक्रीट मिक्सर की सामग्री लेकर जा रहा था। इस बीच रास्ते में जैसे ही वह समलेतु के पास पहुंचा तो तीखे मोड़ पर अचानक से वाहन पर से अपना निंयत्रण खो बैठा। इस वजह से मिक्सर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। 

स्थानीय लोगों ने आधी रात को चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया परंतु बावजूद इसके चालक को नहीं बचाया जा सका। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वारघाट में मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं। यदि यहां उचित सेवा उपलब्ध होती तो हादसे में घायल हुए शख्स को बचाया जा सकता था। 

पुलिस कर रही जांच

उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि स्वारघाट थाना प्रभारी ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ