हिमाचल: अब खाई में जा गिरी बोलेरो, दंपति समेत 5 थे सवार- चालक नहीं बचा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अब खाई में जा गिरी बोलेरो, दंपति समेत 5 थे सवार- चालक नहीं बचा


मंडी।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के मंडी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा जिले के तहत आते बरोट-घटासनी राजमार्ग में टिंडूनाला के पास पेश आया। इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई, जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर है। 

बरोट निवासी युवक की गई जान 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, यहां एक बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर जाने के चलते यह हादसा पेश आया। घायलों में पद्धर की ग्राम पंचायत भड़वाहण का निवासी दंपति और उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो युवक शामिल हैं। वहीं, जान गंवाने वाले की पहचान 25 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी खलैहल डाकघर बरोट के रूप में हुई है। 

गंभीर रूप से घायल पति को किया रेफर 

मिली जानकारी के अनुसार अक्षय ही गाड़ी चला रहा था। इसके अलावा वाहन में सवार मनोज कुमार निवासी भड़वाहण गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आगामी इलाज के लिए मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, उनकी पत्नी सीमा देवी और सलीम खान पुत्र मुख्त्यार खान, नजीम खान पुत्र इब्राहिम गांव धातियां डाकघर टूलियां तहसील बरेली, उत्तर प्रदेश को पद्धर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बताया गया कि ये सभी लोग वाहन में सवार होकर बरोट से पद्धर आ रहे थे। इसी बीच टिंडूनाला के समीप चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बोलेरो जीप लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

फौरी राहत मुहैया कराई गई 

इसके आलावा इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। वहीं, एसडीएम पद्धर संजीत सिंह खुद मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को दस हजार की फौरी राहत मुहैया कराई। डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ