हिमाचलः बिगड़ने जा रहा है मौसम का मिजाज, यहां जानें कब से..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः बिगड़ने जा रहा है मौसम का मिजाज, यहां जानें कब से..


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिया के चलते मौसम के मिजाज बिगड़ हुए हैं। राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आगामी 13 मई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 

जानें क्या बोले मौसम विभाग के निदेशक 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा। प्रदेश के मध्य तथा उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के कारण मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 से 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। आज भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश,ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। शिमला में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। 

आज भी बारिश के हैं आसार 

बात करें आज की तो मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। राजधानी शिमला सहित आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीते कल भी प्रदेश के अधिकरतर भागों में बारिश होने के साथ ओलावृष्टि हुई है। इस वजह से किसानों को नुकसान भी झेलना पड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ