जयराम कैबिनेट में खुला जॉब का पिटारा: इन 300 पदों को भरने की मंजूरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट में खुला जॉब का पिटारा: इन 300 पदों को भरने की मंजूरी


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। 

इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा नौकरियों का पिटारा खोलते हुए 200 आयुर्वेदिक डॉक्टर और 100 फार्मासिस्ट के पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। 

राजधानी शिमला स्थित राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल शिमला में आयोजित बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसकी जानकारी हम आपको जल्द देने के लिए जुटे हुए हैं। 

अन्य फैसले यहां पढ़ें 

  • कांगड़ा के खुड़ियां में बीडीओ कार्यालय खोलने का फैसला लिया।
  • कई स्कूलों को भी अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया है।
  • केबिनेट ने नए पशु औषधालय खोलने व अपग्रेड करने की मंजूरी दी।
  • नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी मंजूरी दी। 
  • अनुबंध, दैनिकभोगी वर्करों के नियमितिकरण को लेकर मंजूरी दी गई। 
  • कैबिनेट ने शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी(संस्कृत)पदनाम देने की मंजूरी दी। 
  • इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को भी भरने की मंजूरी दी। 
  • सिरमौर के नौहराधार में सरकारी डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। इसके लिए 18 पद स्वीकृत किए गए हैं। 
  • कैबिनेट ने क्लस्टर विश्वविद्यालय के लिए मंडी व एचपीयू शिमला में कॉलेजों के बंटवारे को मंजूरी दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ