हिमाचल में निकली 379 पदों पर भर्ती: यहां जानें नौकरी हासिल करने से जुड़ी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में निकली 379 पदों पर भर्ती: यहां जानें नौकरी हासिल करने से जुड़ी डीटेल


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। जहां एक तरफ चंडीगढ़ स्थित कंपनी द्वारा 100 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। वहीं, दूसरी ओर बाज मल्टी नेशनल कंपनी द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 279 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

यहां जानें पूरी डिटेल

मल्टी नेशनल कंपनी बाज सिक्योरिटी सर्विसिज मेनपावर एसोसिएट शिमला ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 279 पदों पर आवेनद आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए अभ्यार्थियों का चयन लिखित परिक्षा के आधार पर किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के एचआर मैनेजर तुषार कुरील ने बताया कि उम्मीदवार हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड,रोजगार कार्यालय कार्ड इत्यादि संग व्हाटसएप्प नंबर  89881-14000 पर आवेदन भेज सकते हैं। 

  • कुल पदः 279
  • पदों के नामः क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, हैड गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, होम केयर नर्सिंग, कैब ड्राइवर, स्टाफ नर्स, इंश्योरेंस एडवाइजर
  • आवेदन करने की प्रारंभित तारिखः 3 जून
  • माध्यमः ऑनलाइन 
  • लिखित परीक्षा की दिनांकः 12 जून 
  • लिखित परीक्षा का माध्यमः ऑनलाइन ( 150 प्रश्न पूछे जाएंगे)
  • लिखित परीक्षा का परिणामः 30 जून 2022
  •  मासिक वेतनः चयनित उम्मीदवारों को 9650 से 34550 तक सीटीसी दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907292034 या मोबाइल नंबर 6230590985 पर संपर्क कर सकते हैं। 

यहां निकली है 100 पदों पर भर्ती

चंडीगढ़ की एक कंपनी बद्दी में 100 ट्रेनी के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कैपंस इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है। 

  • कुल पदः 100 
  • साक्षात्कार का दिनः 1 जून 2022
  • साक्षात्कार का स्थानः जिला रोजगार कार्यालय चंबा रंगमहल
  • साक्षात्कार का समयः सुबह 11 बजे
  • आयु सीमाः 18 से 30 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यताः 12वीं, आईटीआई, बी और डी फार्मा में डिप्लोमा 
  • जरूरी दस्तावेजः शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा
  • मासिक वेतनः 9535 से 10 हजार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ