एक और पर्यटक डूबा: पार्वती नदी में बहा 11 वर्षीय मासूम, हफ्ते का तीसरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

एक और पर्यटक डूबा: पार्वती नदी में बहा 11 वर्षीय मासूम, हफ्ते का तीसरा मामला


कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक छठा देखने आने वाले पर्यटक उत्साह में आकर जरा सी लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। प्रदेश से आए दिन इस तरह की ख़बरें सामने आती रहती हैं। वहीं, इन दिनों नव वर्ष के कारण सूबे में बढती पर्यटकों की आमद के बीच इस तरह की घटनाओं में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। तजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। 

बतौर रिपोर्ट्स, यहां नोएडा का 11 वर्षीय मासूम पार्वती नदी में बह गया। एक हफ्ते में पार्वती नदी में किसी पर्यटक के बहने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले मेरठ और अहमदाबाद के रहने वाले दो पर्यटक इस नदी में डूब चुके हैं। ताजा मामले से सम्बंधित रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल में नोएडा यूपी से चाचा-चाची के साथ घूमने आया 11 साल का बच्चा पार्वती नदी में अचानक गिरकर लापता हो गया। बताया गया कि 11 वर्षीय मोक्ष शर्मा अपने चाचा और चाची के साथ कसोल के पास नदी किनारे उतरा तो पार्वती नदी में बह गया। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। लिहाजा सर्च ऑपरेशन जारी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि  पार्वती नदी किनारे पर्यटक मना करने के बावजूद उतरते हैं, जिससे पिछले 1 सप्ताह में यह तीसरी घटना घटी है। ऐसे में नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, लेकिन पर्यटक उसे नजरअंदाज कर अपने आप को खतरे डालते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ