हिमाचल वायरल वीडियो: उफनाते नाले में फंसी पर्यटकों से भरी कार, भागकर बचाई जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल वायरल वीडियो: उफनाते नाले में फंसी पर्यटकों से भरी कार, भागकर बचाई जान

केलांगः हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिस वजह से कई लोग इसकी चपेट में भी आए हैं। इस बीच सड़क के साथ बहते बरसाती नाले की लपेटे में आई एक कार की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः नेताओं ने की शहीद पति की अनदेखी तो पत्नी ने पाई-पाई जोड़कर बनवा दिया स्मारक

बताया जा रहा है कि मनाली-लेह मार्ग पर पर्यटकों से भरी गाड़ी नाले को पार करके वक्त अचानक से बढ़े जल स्तर का शिकार हो गई। जिस कारण कार नाले के पानी में फंस गई। जब कार पानी से बाहर ना निकल पाई तो पर्यटकों ने मौके की नजाकत को भांपते हुए कार को वहां पर छोड़कर भागना ही उचित समझा। वहीं, इस मामले का एक वीडियो बीती रात सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जल स्तर बढ़ने के कारण गाड़ी नाले में फंस गई है। जिसकी वहां से निकलने की कोई संभावना नहीं है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर यह दावा किया जा रहा है कि यह शिंकुला दर्रा के पार लद्दाख के जंस्कार इलाके का है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं हो पाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ