पौंग झील के किनारे मृत पाए गए 750 प्रवासी पक्षी: अलर्ट हुआ विभाग

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

पौंग झील के किनारे मृत पाए गए 750 प्रवासी पक्षी: अलर्ट हुआ विभाग

कांगड़ा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के वन्यजीव अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में कांगड़ा स्थित पोंग डैम झील में 750 से अधिक प्रवासी पक्षी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। सोमवार को धम्मेटा रेंज में तैनात वन्यजीव कर्मचारियों ने फतेहपुर इलाके में चार बार हेडेड गीज़ और एक कॉमन टील पक्षियों के मृत पाए जाने की सूचना दी। एक वन्यजीव अधिकारी ने कहा कि मृत पक्षियों के शव जांच में विषाक्तता का संकेत नहीं मिला है। हालांकि, पक्षियों के नमूने आगे के परीक्षण के लिए भेजे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को झील के अभयारण्य में 325 और पक्षी मृत पाए गए। इससे पहले  29 दिसंबर तक पौंग झील में 421 प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृत बार हेडेड गीज़ के नमूनों को शाहपुर में एक पशु चिकित्सा प्रयोगशाला में ले जाया गया है और उनके विसरा के नमूने फिर पालमपुर के पशु चिकित्सा कॉलेज और जालंधर में क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (आरडीडीएल) को भेजे गए हैं।

अधिकारी द्वारा इस संबंध मजें आगे जारी देते हुए कहा गया कि कांगड़ा के पशु चिकित्सकों की एक टीम जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए गुगलारा क्षेत्र का दौरा करेगी और नमूने को बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), जालंधर में आरडीडीएल और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) को देहरादून में आगे की जांच के लिए भेजेगी। इस बीच, वन मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को वन्यजीव विंग से पक्षियों की मौत के कारणों की जल्द से जल्द जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा, 'यह राज्य के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और चिंता का विषय है।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ