शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अगले वर्ष सीबीएसई के परीक्षा पैट्रन को देखने के बाद ही परीक्षाएं ली जाएंगी। बुधवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई स्कूल शिक्षा बोर्ड और विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक के दौरान शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष की तरफ से परीक्षाओं को लेकर सीएम जयराम के सामने कुछ प्रस्ताव रखे गए।
इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया कि पहले यह देखा जाएगा कि सीबीएसई किस तरह से परीक्षाएं आयोजित करवाएगा। इसके बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में फैसला लेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी की अभूतपूर्व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माताओं और शिक्षकों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एक नई प्रणाली तैयार की जानी चाहिए।
प्रदेश के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए यह करना जरूरी हो गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि शिक्षा बोर्ड को स्कूल स्तर पर विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए एक ठोस प्रस्ताव तैयार करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks