मंडी से सामान खरीदने होशियारपुर गया कारोबारी तीन दिन से है गायब; तलाश शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

मंडी से सामान खरीदने होशियारपुर गया कारोबारी तीन दिन से है गायब; तलाश शुरू

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से स्थित धर्मपुर के अंतर्गत आते संधोल से होशियारपुर सामान खरीदने गया स्वर्ण कारोबारी पिचले तीन से लापता बताया जा रहा है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने व्यापारी के परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि संधोल में सुनार का काम करने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति गाड़ी में सामान लाने होशियारपुर के लिए निकला था। वहां से खरीदारी करने के बाद कारोबारी ने सामान चालक के हाथों घर भिजवा दिया। कारोबारी की पत्नी ने जब फोन करके उनसे पूछा कि आप घर नहीं पहुंचे हैं, तो उन्होंने बताया कि वह अभी गगरेट में है, जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। 

अब तीन दिनों तक कारोबारी के घर न पहुंचने पर परिजनों ने संधोल पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी पुलिस चौकियों और थानों को कारोबारी की गुमशुदगी के बारे सूचित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ