CBSE Board: चार मई से होंगी परीक्षाएं, 10 जून तक चलेंगी, 15 जुलाई तक रिजल्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CBSE Board: चार मई से होंगी परीक्षाएं, 10 जून तक चलेंगी, 15 जुलाई तक रिजल्ट


नई दिल्ली। CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी गई है। शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इस संबंध में ऐलान किया। शिक्षा मंत्री ने बताया 4 मई 2021 से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक समाप्त हो जाएंगी। वहीं, 15 जुलाई को CBSE बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 

सुनें-श‍िक्षामंत्री ने क्‍या कहा-

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, स्कूलों को 10वीं क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी। 

सरकार का दावा है कि वो ऑफलाइन परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन सवाल है कि क्या परीक्षा देने वाले करीब 30 लाख छात्र दावे पर भरोसा करेंगे। यकीनन कोरोना काल में सरकार के लिए ये एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ