हिमाचाल में फाइव डे वीक का सिस्टम समाप्त: शनिवार को भी जाना होगा दफ्तर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचाल में फाइव डे वीक का सिस्टम समाप्त: शनिवार को भी जाना होगा दफ्तर

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मियों को अब छह दिन दफ्तर जाना होगा। दरअसल, सूबे की जयराम सरकार ने कर्मचारियों के लिए शनिवार को वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी करे दिया है। जिसके मुताबिक सभी सरकारी कर्मचारियों में संविदा, दैनिक वेतन, अंशकालिक और आउटसोर्सिंग के आधार पर काम करने वाले कर्मचारी सभी 6 वर्किंग डे पर अपने दफ्तर से काम करेंगे। 

वहीं, शनिवार के दिन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम नहीं करना होगा। ये आदेश 2 जनवरी 2021 के बाद लागू होंगे। मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को सभी कर्मचारी पहले की तरह वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे। लेकिन इसके बाद पड़ने वाले अगले शनिवार से उनको दफ्तर में आना अनिवार्य होगा। सरकारी आदेश के मुताबिक़ दिव्यांग कर्मियों को कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए 5 जनवरी 2021 तक इस आदेश से छूट मिलेगी। 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बीते 28 नवम्बर को फैसला लिया था कि सरकारी कर्मचारी केवल 5 दिन दफ्तर आया करेंगे। वहीं, हफ्ते के छठे दिन यानी शनिवार को कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। लेकिन सरकार ने अब अपना यह निर्णय वापस ले लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ