Alto कार में मिला लगभग 12 किलो चरस, NCB चंडीगढ़ की टीम ने नाकाबंदी कर पाई सफलता

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

Alto कार में मिला लगभग 12 किलो चरस, NCB चंडीगढ़ की टीम ने नाकाबंदी कर पाई सफलता

कार की प्रतीकात्मक तस्वीर और बरामद चरस 

शिमला डेस्क: हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों के तस्कार काफी अधिक सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला सिरमौर जिले के नाहन क्षेत्र का है जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ (NCB Chandigarh) की टीम ने 11 किलो 700 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्करों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात एनसीबी चंडीगढ़ की टीम ने नाहन के माल रोड स्थित यशवंत चौक पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान तकरीबन साढ़े दस बजे एक आल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका गया और कार से 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद टीम ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी। कार में बैठे दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले जाया गया। जहां उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद एनसीबी की टीम आरोपियों को अपने साथ ले गई।

बता दें कि आरोपियों की पहचान मंडी जिला के करसोग तहसील अंतर्गत कुधा महरोग गांव के 54 वर्षीय सतराम और जिला कुल्लू अंतर्गत आनी तहसील के 35 वर्षीय देवेंद्र के तौर पर हुई है। 

हालांकि, यह मामला एनसीबी से जुड़ा हुआ है और एनसीबी के पूछताछ में ही खुलासा हो पाएगा कि इनती अधिक मात्रा में चरस का खेप ये यस्कार अहन ले जा रहे थे। वहीं, एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है साथ ही बताया कि स्थानीय पुलिस ने पूरी कार्रवाई में एनसीबी टीम का पूरा सहयोग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ