शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सूबे के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 1367 कंप्यूटर शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा इन कंप्यूटर शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लेते हुए 3 माह की एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया है। बतौर रिपोर्ट्स, सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्य कर रही नाइलेट कंपनी को पहली जनवरी से 31 मार्च 2021 तक की एक्सटेंशन दी गई है। इस संबंध में शिक्षा उच्चतर शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं, इन कंप्यूटर शिक्षकों के नियमतिकरण के सवाल पर सरकार का कहना है कि शिक्षकों का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। जब तक कोर्ट से इस संबंध में कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक इन्हें कंपनी के अधीन ही रखा जाएगा। सरकार ने शिक्षकों की इस मांग को दरकिनार कर कंपनी को ही एक्सटेंशन दी है।
बता दें कि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने भी कंप्यूटर शिक्षकों को सोसायटी के अधीन लाने की तैयारी की थी। जिसके बाद सरकार ने इन शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की। i बीच सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इसके बाद भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। तब से यह मामला कोर्ट में ही अटका हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks