हिमाचल: 12 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं के आटे का कोटा बढ़ा, नए साल से मिलेगा लाभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 12 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं के आटे का कोटा बढ़ा, नए साल से मिलेगा लाभ


शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने सूबे के साढ़े 12 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए आटे का कोटा बढ़ा दिया है। नए साल से इन लोगों को कोटे से आधा किलो अतिरिक्त आटा मिलेगा। बता दें कि अभी तक उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड 13 किलो आटा दिया जा रहा है। वहीं, अब जनवरी 2021 से सूबे के 12 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को साढ़े तेरह किलो मिलेगा। इसके अलावा इन उपभोक्ताओं को पहले की तरह ही 6 किलो चावल मिलता रहेगा।

इसके अलावा प्रदेश के जनजातीय इलाकों में लोगों को 20 किलो आटा मिलेगा। सरकार की तरफ से बर्फबारी के चलते ज्यादा आटे की सप्लाई भेजी गई है। गौरतलब है कि हिमाचल में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। जिसमें से साढ़े 12 लाख एपीएल उपभोक्ता और आय करदाताओं को आटे का बढ़ा हुआ कोटा मिलेगा, जबकि बीपीएल परिवारों को पहले की तरह 20 किलो आटा और 15 किलो चावल मिलना जारी रहेगा।

इसके अलावा दालें, तेल, नमक और चीनी पहले से तय रेट पर ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी से आटे के कोटे में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी डिपो होल्डरों को हफ्ते से पहले राशन की सप्लाई ले जाने को कहा गया है, जिससे समय रहते लोगों को एक साथ सारा सामान उपलब्ध हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ