नए साल की इस तारीख तक साफ़ रहेगा मौसम; जानें कब से होगी बारिश और बर्फ़बारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

नए साल की इस तारीख तक साफ़ रहेगा मौसम; जानें कब से होगी बारिश और बर्फ़बारी


शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ दिन अभी शांत रहने वाला है, जिसकी वजह से पर्यटकों को नव वर्ष पर बर्फबारी का दीदार नहीं हो सकेगा। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सूबे में तीन जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। वहीं, चार जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं, प्रदेश के चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बुधवार सुबह घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

रविवार रात और सोमवार तड़के हुई बर्फबारी के बाद मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिली रही। हालांकि, कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की कमी दर्ज की गई है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर जारी है। पूरे प्रदेश के मौसम में ठंडक बनी हुई है। मंगलवार को शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही, जिससे पहाड़ो पर जमी बर्फ काफी हद तक पिघल गई। 

इस सब के बीच मैदानी जिलों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसके कारण सुबह के समय वाहन चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरा छाए रहने के चलते सुबह के समय मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ी। दोपहर बाद ही कई क्षेत्रों में मौसम साफ होने पर धूप खिली। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को भी घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ