होटलों में 40% की छूट दे रहा हिमाचल पर्यटन निगम, New Year में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

होटलों में 40% की छूट दे रहा हिमाचल पर्यटन निगम, New Year में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़


कुल्लू: कोरोना ने लोगों के जीवन से उत्साह और उल्लास को खत्म कर दिया है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश सिर्फ भारत ही बल्कि देश-दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। पूरे साल भर तक कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद साल के अंत में क्रिश्मस और नए वर्ष के स्वागत हेतु न्यू इयर फंक्शन भी फीका पड़ गया है।

हालांकि, क्रिश्मस पर हिमाचल में सैलानियों के संख्या में बढ़ोतरी हुई और अब राहत की खबर है कि नए साल के स्वागत के लिए कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। पूरे साल जहां होटलों में सन्नाटा छाया रहा वहीं अब होटलों में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी चलने से कारोबारी गदगद हैं।

होटलों में 40% की छूट दे रही है हिमाचल पर्यटन निगम:

बता दें कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या जहां एकतरफ कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर है, वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन ने प्रशासन और सरकार की नींद उड़ा दी है। हालांकि, इसके लिए कुल्लू और लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी कमर कस ली है। लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को मद्देनजर रखते हुए इस बार मनाली में पर्यटन निगम की तरफ से न्यू ईयर क्वीन नहीं चुनी जाएगी। इससे पहले हर साल नए साल पर मनाली में रंगारंग कार्यक्रम होता था। साथ ही मनाली क्लब हाउस में भी इस साल सैलानियों के लिए किसी भी तरह की प्रतियोगिता भी नहीं होगी। 

क्रिसमस के बाद पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद चल रहे करीब 300 होटल व होमस्टे को भी फिर से खोल दिया गया है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए निजी होटलों की ओर से विशेष छूट की घोषणा की है। हिमाचल पर्यटन निगम के तरफ से भी होटलों में रूकने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ