शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस में नियमित आधार पर कांस्टेबल के 1334 पदों को भरने की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि इन पदों की नियुक्ति पे-बेंड 5910-20200 जमा 1900 रूपए ग्रेड-पे दिया जाएगा। वहीं, आठ सालों की नियमित सेवा देने के बाद 10300-34800 जमा 3200 रूपए ग्रेड-पे दिया जाएगा।
बता दें कि जहां इन पदों को भरने से पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की कमी दूर होगी, वहीं दूसरी तरफ पहले से सेवारत कांस्टेबलों को भी अतिरिक्त सेवा से राहत मिलेगी। इसके साथ ही थानों में लंबित मामलों का निपटारा करने में भी मदद मिलेगी। हालांकि इन 1334 कांस्टेबल की तैनाती प्रशिक्षण पूरा होने के बाद होगी। जारी किए गए आदेशों के अनुसार इन पदों में चालकों के 91 पदों को भी भरा जाना है। इन पदों को भरने की वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने मंजूरी प्रदान की है।
इन पदों को भरने को मिली है मंजूरी
कांस्टेबल सामान्य ड्यटी- पुरुष- 976
कांस्टेबल चालक- पुरुष- 91
कांस्टेबल महिला- 267
कुल पद- 1334
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks