मुंबई। हिमाचल प्रदेश स्थित अपने अपने घर से मायानगरी मुंबई पहुंचने के बाद बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत सुबह अपने पिलाटे सेशन लेने पहुंचीं। जिम से निकल रहीं कंगना की फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें लीं इस दौरान एक्ट्रेस ने भी हाथ हिलाकर मीडिया को वेव किया। कंगना जिम से निकलते समय H&M ब्रांड की स्ट्रेट कट टीशर्ट और लोअर पहने नजर आईं।
बतौर रिपोर्ट्स, कंगना रनौत की टीशर्ट की कीमत तकरीबन 990 रूपए बताई जा रही है। वहीं, इस टीशर्ट से ज्यादा दिलचस्प है कंगना का वो बैग जिसे वो खुद कैरी नहीं कर रही थीं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना की टीम के एक शख्स ने उनका बैग कैरी किए हुए जिस पर कंगना का नाम भी लिखा हुआ था। ब्लू कलर का ये प्रिंटेड बैग भी काफी कमाल का लग रहा था।
ये बैग डिजाइनर मारिया ग्रेजिया का डिजाइन किया हुआ है। ये Christian Dior Book Tote बैग काफी जहां काफी कूल लग रहा था। वहीं, इस बैग की कीमत की बात करें तो वह 2.1 लाख रूपए है। वहीं, अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और अब अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ पर काम कर रही हैं। बीते दिनों ही उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिनमें वह फिल्म के लिए फिजिकली तैयार होती नजर आई थीं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks