हिमाचल में नशे की बड़ी खेप पकड़ाई: 3 किलो से अधिक चरस के तस्कर अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में नशे की बड़ी खेप पकड़ाई: 3 किलो से अधिक चरस के तस्कर अरेस्ट

कुल्लू। हिमाचाल प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ढेरों प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश के कुल्लू जिले में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। यहां पर एक कार सवार तस्कर के पास से 3 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। 

बंजार पुलिस की टीम ने नाकांबदी के दौरान चरस की खेप बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बठाहड़ सड़क में पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे है। इस दौरान एक कार में सवार व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद की है। 

चरस बरामदगी के बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के  तहत मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले में चरस तस्कर को कोर्ट  में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने मामले में चरस तस्कर की कार को भी जब्त किया है। आरोपी की पहचान देवी सिंह पुत्र अनूप राम कनौण डाक्टर भुट्टी तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ