चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की के विभिन्न उपमंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों में साल 2021 के दौरान मिलने वाली लोकल छुट्टियों के संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से ऐलान कर दिया गया है। डीसी चंबा डीसी राणा ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार चंबा उपमंडल में 2 अगस्त और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अलावा पांगी उपमंडल में 15 फरवरी और 14 अक्टूबर, चुराह तहसील में 12 जुलाई और 20 जुलाई, सलूणी तहसील में 15 मई और 2 अगस्त, उप तहसील भलेई में 2 अगस्त और 9 सितंबर, भटियात तहसील में 25 जून और 20 सितंबर, सिहुंता तहसील में 10 जून और 14 सितंबर, उप तहसील ककीरा में 25 जून और 14 सितंबर, भरमौर तहसील में 2 अगस्त और 6 सितंबर, उप तहसील होली में 14 जून और 31 अगस्त, जबकि डलहौजी उपमंडल में 23 जून और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks