शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव सिर पर हैं, इस सब के बीच वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते धमून पंचायत से सामने आया है। यहां स्थित धमून वार्ड शिल्ली में इस बार कई वोटरों के नाम ही वोटिंग लिस्ट में नहीं हैं। हैरानी करने वाली बात तो यह है कि धमून पंचायत के दो बार प्रधान रहे रामेश्वर ठाकुर का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है। इसी तरह उनके परिवार के करीब नौ सदस्यों का वोटर लिस्ट में नाम है ही नहीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वोटिंग लिस्ट में इस तरह की गड़बड़ी से वोटर नाराज हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस बारे में जब विभाग से पूछा गया तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है। दो बार प्रधान रहे व्यक्ति का नाम ही अगर गायब हो जाता है तो कई क्या ही कहे।
वहीं, दूसरी तरफ टुटू ब्लॉक के बीडीअओ का कहना है कि ये वोटिंग लिस्ट ब्लॉक स्तर पर नहीं बनी है। बता दें कि रूरल डेवलपमेंट विभाग ने ये वोटर लिस्ट बनाई है। इस बारे में पूछे जाने पर विभाग का कहना है कि लोगों को 24 दिसंबर तक वोटिंग लिस्ट में नाम चेक करने को कहा था। तब तक किसी का ऑबजेक्शन नहीं आया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks