नए साल का जश्न: हिमाचल के होटलों में नाइट पार्टी की इजाजत मिली; लेकिन ये शर्त भी है

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

नए साल का जश्न: हिमाचल के होटलों में नाइट पार्टी की इजाजत मिली; लेकिन ये शर्त भी है


कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद अब सूबे में पर्यटकों की आमद काफी तेजी से बढ़ी है। वहीं, प्रदेश में नए साल का जश्‍न मनाने के लिए होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। वहन, कई लोग बुकिंग के लिए पूछताछ कर रहे हैं। ऐसे में लंबे बाद होटल व्यवसाय एक बार फिर से चमक उठा है। इस बीच खबर सामने आई है कि होटल मालिक अपने होटल के भीतर नाइट पार्टी आयोजित कर सकेंगे, लेकिन उस पार्टी में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिनकी बुकिंग उस होटल में होगी। 

पुलिस विभाग ने होटल कारोबारियों को सशर्त नाइट पार्टी आयोजित करने की राहत प्रदान की है। वहीं, नववर्ष के लिए फरसेटगंज, मैक्लोडगंज सेंट जॉन चर्च में प्रार्थना की जा सकेगी। सरकार के कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए ही पर्यटकों को चर्च में जाकर प्रार्थना करने की स्वीकृति रहेगी।

बता दें कि कोरोना काल में पर्यटन कारोबार पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। ऐसे में कई लोगों को बेरोजगारी झेलनी पड़ी है तो होटलों के मालिकों को अपने ऋण का ब्याज तक चुकाने में दिक्कत आई है और अपने कर्मचारियों का वेतन देने में भी परेशानी का स्समना करना पड़ा है।

अब जब धौलाधार सहित अन्य पहाड़ बर्फ से लद गए हैं और पर्यटन स्थलों में पर्यटकों ने दस्तक दे दी है तो यहां पहुंच कर पर्यटकों ने व्‍हाइट क्रिसमस न सही पर व्‍हाइट न्यू ईयर मनाने की पूरी तैयारी की है और होटलों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। कुछ पर्यटक जो यहां पर पहले ही पहुंच गए थे उन्‍होंने मैक्लोडगंज, नड्डी, बिलिंग जैसे स्थानों में बर्फ का लुत्फ लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ