'पाकिस्तान का जासूस' एयरबेस मैकेनिक गिरफ्तार, हिमाचल के साबिर अली की तलाश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

'पाकिस्तान का जासूस' एयरबेस मैकेनिक गिरफ्तार, हिमाचल के साबिर अली की तलाश जारी


चंडीगढ़/सिरमौर। पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी लुधियाना के हलवारा एयरबेस पर डीजल मैकेनिक के रूप में काम करता था। वह पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ एजेंटों को हलवारा एयरबेस की खुफिया जानकारी अपने सहयोगियों की सहायता से भेजता था। मैकेनिक रामपाल सिंह से पूछताछ की जा रही है। 

इसके अलावा पुलिस द्वारा मैकेनिक रामपाल सिंह के दो साथियों की तलाश भी की जा रही है। तलाश किए जा रहे दोनों आरोपियों में से एक शख्स हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। हिमाचली शख्स का नाम साबिर अली बताया जा रहा है। वहीं, दूसरे शख्स का नाम सुखकिरण सिंह है। सुखकिरण सिंह जहां गांव टूसा का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, साबिर अली लाल पीपल, थाना कालाअंब तहसील नाहन, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। 

गिरफ्तार किया गया मकैनिक रामपाल अपने साथी सुखकिरण सिंह उर्फ सुक्खा और साबिर अली समेत कट्टरपंथी संगठनों के साथ मिला हुआ है। गैरकानूनी गतिविधियां चलाकर पंजाब में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ एजेंट अदनाल के साथ संपर्क में है और उन्हें एयरबेस की अंदरूनी खुफिया जानकारी और फोटो भेजता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ