हिमाचल में हूटर बजाने पर कटा चालान; चालक बोला- राजनाथ सिंह का भतीजा हूं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में हूटर बजाने पर कटा चालान; चालक बोला- राजनाथ सिंह का भतीजा हूं


सोलन। हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की किस तरह से क्लास लगाती है, यह बात तो किसी से भी छिपी नहीं है। लेकिन कई दफा पुलिस को अपने इस सख्त रवैये के करान ही अजीबो गरीब स्थिति का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया।

यहां स्थित पुलिस थाना बद्दी के तहत हूटर बजाने पर एक वाहन चालक का ढाई हजार रूपए का चालान काट गया। जिसके बाद वाहन चालक धौंस दिखाते हुए खुद को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा बताने लगा। वहीं, जब पुलिस कर्मियों ने उसकी एक न सुनी तो वह डीसी सोलन को फोन करने लगा, लेकिन पुलिस ने नियमों का पालन करते हुए गाड़ी से हूटर उतारने के साथ उसका ढाई हजार रूपए का चालान काट दिया।

पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चालक हूटर बजाते हुए तेजरफ्तार से वाहन चला रहा था। गाड़ी यूपी 32 ईयू 9009 नालागढ़ से पिंजौर की ओर आ रही थी। पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि एक गाड़ी नालागढ़ से हूटर बजाते हुए तेजरफ्तार से आ रही है। इसके बाद बद्दी स्थित ट्रैफिक लाइटों के पास ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया।

इसके बाद पुलिस द्वारा हूटर बजाने के बारे में पूछा तो चालक अखंड प्रताप सिंह ने खुद को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा बताया। साथ ही धौंस दिखाते हुए डीसी सोलन को फोन करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस कर्मियों ने दोबारा हूटर न लगाने की चेतावनी दी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने गाड़ी का चालान कर हूटर को कब्जे में ले लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ