पालमपुर/चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीईम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का मंगलवार को कोरोना के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। इस सब के बीच खबर सामने आई है कि पत्नी संतोष शैलजा के निधन के एक दिन बाद पूर्व सीएम शांता कुमार व उनके बेटे विक्रम शर्मा की तबीयत भी बिगड़ गई है। बता दें कि ये दोनों भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
बतौर रिपोर्ट्स पूर्व सीएम शांता कुमार की आज सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें व उनके बेटे को चंडीगढ़ (Chandigarh) से सटे मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शांता को घबराहट महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर आगामी उपचार के लिए मोहाली ले जाया गया है। शांता कुमार के बेटे विक्रम शर्मा भी उनके साथ ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
सब बीमारियों के बावजूद कोरोना ने ही ली संतोष शैलजा की जान
वहीं, शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कांगड़ा के सीएमओ डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय संतोष शैलजा डाइबिटीज, हाइपरटेंशन की भी मरीज थीं और कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उनका टांडा में उपचार चल रहा था, लेकिन हरसंभव प्रयास के बावजूद उनका निधन हो गया। सीएमओ ने बताया कि भारत सरकार के प्रोटोकॉल के तहत पालमपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके परिवार सदस्यों को ही अनुमति प्रदान की गई थी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks