नई दिल्ली। सनरूफ से लैस कार को देखकर अगर आपके मन में उसे खरीदने का ख़याल आता है लेकिन बजट ना होने के चलते अगर उसे नहीं खरीद पाते हैं, तो आप इस खबर को पढने के बाद पक्का खुश होने वाले हैं। दरअसल वाहन निर्माता कंपनी रेनो अबतक की सबसे किफायती सनरूफ से लैस कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार का नाम किगर है। कुछ दिन पहले ही रेनो ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया था, इसके बाद किगर के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस किया था।
अब इस कार से जुडी रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन अगले साल की शुरुआत में डीलरशिप तक पहुंच जाएगा।एक स्पोर्टी डिजाइन लैंग्वेज के साथ, अपने वैश्विक रेंज के प्रोडक्ट्स और फ्यूल एफिशिएंट तीन-सिलेंडर पावरट्रेन से स्टाइल एलिमेंट्स लेते हुए, दावा किया जा रहा है कि रेनो किगर में प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह सनरूफ से लैस भारत की सबसे सस्ती कार भी बन सकती है।
इस फीचर को काफी हद तक फैमिली बेस्ड कस्टमर्स द्वारा पसंद किया जाता है और रेनो इसके साथ अपने आकर्षण को और अधिक आकर्षक बना सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक़ किगर की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपए हो सकती है, जो टॉप मॉडल के लिए 10 लाख रुपए तक जा सकती है। टॉप-एंड वैरिएंट को आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन आदि से लैस किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks