अजब विश्वविद्यालय-गजब खेल: U.G पास छात्रों का नहीं हो रहा P.G में नामांकन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

अजब विश्वविद्यालय-गजब खेल: U.G पास छात्रों का नहीं हो रहा P.G में नामांकन



शिमला डेस्क: छात्र परीक्षा तो पास कर गए लेकिन अगली कक्षा में उनका नामांकन नहीं हो सकता हैं। जी हां, सुनने में तो यह काफी अजीबोगरीब है। लेकिन यह चरितार्थ हो रहा है राजधानी शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में।

दरअसल, कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय ने छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट कर दिया लेकिन उनका रिजल्ट अभी तक अपडेट नहीं किया गया है। जिस कारण से अंतिम वर्ष (Final Year) के छात्रों को खासी समस्या का सामना करना पर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एवीबीपी से जुड़े छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी का घेराव भी किया था। जिसके बाद ईसी की बैठक में निर्णय लिया गया कि बीबीए, बीसीए के रि-अपीयर की परीक्षाएं नहीं होंगी और छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा। जिसके बाद छात्रों से 500 रुपये लेने के बाद उन्हें प्रोमोशन सर्टिफिकेट दे दिया गया। 

बता दें कि अब छात्रों के साथ नई समस्या उत्पन्न हो गई है कि ऐसे छात्र जो कि अंतिम वर्ष में थे वह प्रोमोट तो हो गए हैं लेकिन रिजल्ट और मार्कशीट नहीं होने की वजह से उच्च शिक्षा हेतु कहीं अन्यत्र नामांकन नहीं करवा पा रहे हैं।

एवीबीपी के इकाई उपाध्यक्ष विशाल सकलानी ने बताया कि छात्रहित के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है। उन्होंने विवि प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि छात्रों के लंबित पड़े परिणाम को यथाशीघ्र जारी किया जाए जिससे कि उच्च शिक्षा हेतु किसी अन्य विश्वविद्यालय में नामांकन करवाने में छात्रों को परेशानी न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ