सोलन: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दोनों टांगे के बीच रेलिंग लगने से मौके पर मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

सोलन: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दोनों टांगे के बीच रेलिंग लगने से मौके पर मौत


सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां स्थित बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बटेड़ गांव के एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक शख्स हरियाणा के पंचकूला पिंजौर के मॉडल टाऊन का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस द्वारा घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पिंजौर निवासी मनीष कुमार (40) झाड़माजरी क्षेत्र में अपनी नव निर्मित कंपनी से वापस अपने घर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बटेड़ के समीप पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद उछल कर वह पुल के रेलिंग में फंस गया। इस दौरान उसकी दोनों टांगे के बीच में रेलिंग लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस के मुताबिक़ मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अपने पीछे वह मां-बाप, पत्नी और बेटे को छोड़ गया है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक गोबिंद को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ