हिमाचल: ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को लगाया 200 करोड़ का चूना; 10 अफसर होंगे बर्खास्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को लगाया 200 करोड़ का चूना; 10 अफसर होंगे बर्खास्त

शिमला। अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में हिमाचल प्रदेश सरकार को 200 करोड़ का चूना लगाने वाले लोक निर्माण विभाग के 10 अफसरों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जन 10 अफसरों की वजह से सरकार को राजस्व में 200 करोड़ का घाटा हुआ है, उन्हें अब बर्खास्त किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: अनुराग के गृह जिले में कांग्रेस चारों खाने चित्त: बीजेपी का 4 ब्लॉक समितियों के अध्यक्ष पदों पर कब्जा

सरकार ने इन अफसरों को चार्जशीट की कॉपी सौंपकर 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं। इन 10 अफसरों पर आरोप है कि इन्होंने आवेदन नियमों को दरकिनार कर ए क्लास के ठेकेदारों को लाभ देने के लिए सी और डी क्लास के ठेकेदारों के काम भी सौंप दिए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस मामले को तलब कर इन अफसरों को चार्जशीट की कॉपी सौंपने के साथ उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इन अफसरों पर लगे आरोपों की जांच इंजीनियर इन चीफ स्तर के अफसरों द्वारा की गई है। 

बर्खास्तगी के साथ ठोंका जाएगा भारी जुर्माना!

सूत्रों के मुताबिक़ जिस तरह के आरोप इन अफसरों पर लगे हैं, ऐसे में उनपर भारी जुर्माना लगाने के साथ इन अफसरों को बर्खास्त भी किया जा सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के 10 अफसरों को चार्जशीट सौंपने के साथ अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं। कोई भी कार्रवाई करने से पहले आरोपी को अपना पक्ष रखना होता है। इन्हें पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ