शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय का उदघाटन होने से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत होने की खबर सामने आ रही है। सूबे में तीसरे दल के रूप में उभरने का सपना लेकर आई आम आदमी पार्टी की इस ओपनिंग को अब क्या कहा जाए कुछ समझ नहीं आ रहा। वहीं, जब नए नवेले पार्टी दफ्तर पर ये सारा बवाल हो रहा था, उस वक्त कार्यालय का उदघाटन करने आए केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन शिमला स्थित मॉल रोड पर घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें: छलका वीरभद्र का दर्द: बोले- कांग्रेस नेताओं ने सोचा मैं मर जाऊंगा, मेरा हाल चाल तक नहीं पूछा
बता दें कि राजधानी शिमला के बाईपास रोड खलिनी में आज आप के पार्टी मुख्यालय का उदघाटन होना तय हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन साढ़े 11 बजे होना तय था। वहीं, आयोजन स्थल पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता बैंड बाजे के साथ पहुंच भी गए थे लेकिन डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी मंत्री महोदय आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे सके और शिमला भ्रमण में मशगूल रहे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को लगाया 200 करोड़ का चूना; 10 अफसर होंगे बर्खास्त
इसी बीच आयोजन स्थल पर कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भिडंत हो गई कि अमूक व्यक्ति को पदाधिकारी क्यों बनाया गया। संगठन के मुद्दों पर सतेंद्र जैन के इंतज़ार करते करते आम आदमी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक का मामला खासा चर्चा में है। वहीं, सतेंद्र जैन से मिलने के लिए अल सुबह कंपकपाती सर्दी में शिमला पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों में अपने नेता को पहनाने के लिए लाई गईं फूल मालाएं मुरझा गई है।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks