सीएम के गृह जिले के 41 शिक्षकों के बाद 16 और टीचर हुए पॉजिटिव; अभिभावक परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

सीएम के गृह जिले के 41 शिक्षकों के बाद 16 और टीचर हुए पॉजिटिव; अभिभावक परेशान

मंडी। हिमाचल में कम होते कोरोना के कहर के बीच स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है, जिसके संबंध SOP भी जारी कर दी है। लेकिन इस सब के बीच सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मंडी के सरकाघाट क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी क्षेत्र के 16 और टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अपने बच्चों को स्कूल भेजेने की तैयारी में जुटे अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: इस दिन से होगी डीएलएड की 1065 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग, ये दस्तावेज जरूर ले जाएं 

स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी को होम आईसोलेट किया गया है। प्रशासन द्वारा एहतियातन उपमंडल सरकाघाट के सभी स्कूलों को 7 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 7 फरवरी तक ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। अध्यापक स्कूलों में पहले की तरह ही आएंगे और स्कूल में कोरोना के लिए जारी की गई एसओपी का पालन करेंगे। ऐसे अध्यापक जिनमें बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण होंगे उनको छूट दी गई है। इस संबंध में उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया है। 


हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ