हिमाचल: बीजेपी ने तीन निर्दलीय सदस्यों को अपने पाले में खींचा; कांग्रेस ने भी कर रखा है कब्जे का दावा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बीजेपी ने तीन निर्दलीय सदस्यों को अपने पाले में खींचा; कांग्रेस ने भी कर रखा है कब्जे का दावा


सोलन। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की समाप्ति के बाद से जोड़ तोड़ की राजनीति का दौर जारी है। ताजा अपडेट सोलन जिले से सामने आई है, जहां जिला परिषद सोलन में बीजेपी ने तीन निर्दलीयों को अपने पाले में खींचते हुए जिला परिषद की सत्ता में काबिज होने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कांग्रेस विधायक को कल सुनाई गई थी 3 साल जेल की सजा; आज विधानसभा सदस्यता हुई रद्द

आज 10 जिप सदस्यों ने सीएम जयराम ठाकुर का आशीर्वाद भी लिया है। इनमें से 2 के नामों का खुलासा अभी नहीं हो सका है जबकि 7 बीजेपी समर्थित जिप सदस्य व बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीतीं कमलेश पंवर भी शामिल हैं। वहीं, पार्टी की तरफ से इस बात का भी दावा किया गया है कि दो और निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी के संपर्क में हैं। 


बता दें कि बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव जीती आशा परिहार व अमर सिंह ठाकुर के अध्यक्ष पद की दौड़ को देखते हुए पार्टी ने इनके बिना ही जिला परिषद बनाने के प्रयास शुरू किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 7 निर्दलियों ने कांग्रेस समर्थित 2 प्रत्याशियों के साथ मिलकर बहुमत का दावा किया था। हालांकि दूसरी ओर गुरूवार को 2 कांग्रेस समर्थित सदस्यों सहित 8 निर्दलियों ने शपथ ली थी। ऐसे में स्थिति पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें: शिमला: रात को 3 बजे चोरी छिपे लड़की से मिलने गए थे, खाई में समा गई कार, हुआ यह अंजाम

अब इस दिन हुए शपथ समारोह से नदारद रहे 9 जिप सदस्यों की एक फरवरी को शपथ होगी और उसी दिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा। वहीं, अगर 1 फरवरी को भी संख्या बल की कमी के वजह से चुनाव नहीं हुआ तो फिर 6 फरवरी को 9 सदस्यों की उपस्थिति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ