यह भी पढ़ें: फिर पलटे: मां चंडी के दर्शन कर बोले वीरभद्र- 7वीं बार CM के रूप में करूंगा कांग्रेस का प्रचार
जबकि, हमीरपुर ब्लॉक समिति में केवल अध्यक्ष पद पर ही बीजेपी को संतोष करना पड़ा है। वहीं, इस बार के पंचायत चुनावों के परिणामों को देखकर ऐसा लगता है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपनी लाज बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ जाएगी। बता दें कि हमीरपुर जिला में कांग्रेस के वर्तमान में 3 विधायक है और बीजेपी के सिर्फ 2 ही विधायक है। इसके बावजूद भी शनिवार को हुए 4 ब्लॉक समिति के चुनावों में कांग्रेस बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। जो कि कांग्रेस के लिए बड़े संकट की तरफ इशारा कर रहा है।
यकीन ना हो तो ये आंकड़े देखें
सुजानपुर ब्लॉक समिति के चुनावों में विधायक राजेन्द्र राणा का जादू पूरी तरह खत्म हो गया और एक बार फिर से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का करिश्मा चला। सुजानपुर ब्लॉक समिति में कुल 15 बीडीसी सदस्य हैं। चुनाव में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष पद की केंडिडेट अंजना ठाकुर को 9 मत मिले और कांग्रेस की केंडिडेट ममता को मात्र 6 मत मिले। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के कैंडिडेट राजेश कुमार को 8 मत मिले व कांग्रेस के कैंडिडेट रवि को मात्र 7 मत मिले।
नादौन में भी कांग्रेस का विधायक के होने के बावज्प्प्द बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल की है और बीजेपी के पूर्व विधायक विजयी अग्निहोत्री ने अपना दम दिखाया है। नादौन ब्लॉक समिति में कुल 26 बीडीसी सदस्य हैं। चुनावों में अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के कमलदत को 21 मत पड़े और कांग्रेस के केंडिडेट धर्मपाल को मात्र 5 मत पड़े। कांग्रेस उपाध्यक्ष पद के लिए तो अपना कैंडिडेट तक नही दे पाई और बीजेपी के बीरेंद्र सिंह सर्वसहमति से उपाध्यक्ष बन गए।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र के बयान पर सीएम के बाद राजीव सहजल ने भी ली चुटकी; जानें क्या बोले
भोरंज में बीजेपी विधायक कमलेश कुमारी का जलवा चला और भोरंज ब्लॉक समिति में तकरीबन सभी 21 बीडीसी सदस्य बीजेपी के ही जीत कर आए हुए थे। यहां पर बीजेपी के सदस्यों में चुनाव हुआ और दोनों पद घर में ही रह गए।
हमीरपुर ब्लॉक समिति में भी बीजेपी समर्थित हरीश शर्मा ब्लॉक समिति के अध्यक्ष बने हैं और यहां पर उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित संजीव कुमार उपाध्यक्ष बने हैं। क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी को अपना उपाध्यक्ष का पद गवांना पड़ा है। हालांकि यहां भी बीजेपी के पास ही बहुमत था।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks