कांगड़ा। देवभूमि हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करने वाली एक ताजा घटना प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आई है। दरअसल यहां स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के शव गृह के पास झाड़ियों में 2 नवजात बच्चों को मृत अवस्था में बरामद किया गया है। बीते कल इन नवजातों के शव बरामद होने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मेडिकल कॉलेज से जुड़े एक अधिकारी द्वारा इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि मामला सामने आने पर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
जहां मिले शव: वहां घूमते हैं आवारा कुत्ते
उक्त नवजात बच्चों के शव कॉलेज परिसर के बाहर झाड़ियों में पड़े हुए थे। हालांकि अभी इस बारे में यह बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि नवजात बच्चे गर्भ में मरे पैदा हुए हैं या पैदा होने के बाद मरे हैं। अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर कोई नवजात मृत पैदा होता है तो उसे या तो उसके परिजन ले जाकर दफना देते हैं और अगर न ले जाएं तो बायोमेडिकल वेस्ट में भेज दिया जाता है। अब कई प्रकार के प्रश्न पैदा हो रहे हैं कि ये नवजात किसके हैं और झाड़ियों में किसने फैंके हैं। इसकी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ममता को दफना गया 3 वर्षीय बच्ची की मां का प्रेम; 2 बच्चों के बाप के संग भागी विवाहिता
वहीं, इस पूरे मसले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि शव गृह से कुछ दूरी पर कुछ लोग मृत पैदा हुए बच्चों के शव को दबा देते हैं। जहां नवजात बच्चों के शव मिले हैं, वहां कई आवारा कुत्ते घूम रहे थे। ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि कुत्तों ने इन दफनाए गए नवजात के शवों को निकाला हो। शव पुराने लग रहे थे, जिन्हें शव गृह में रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि ये लड़के थे या लड़कियां।
हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks