हिमाचल: कांग्रेस विधायक को कल सुनाई गई थी 3 साल जेल की सजा; आज विधानसभा सदस्यता हुई रद्द

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कांग्रेस विधायक को कल सुनाई गई थी 3 साल जेल की सजा; आज विधानसभा सदस्यता हुई रद्द


सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हरियाणा के कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी समेत कुल 15 लोगों को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा इन सभी पर 85-85 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया था। साल 2011 के एक मामले में सोलन जिले के नालागढ़ की निचली अदालत द्वारा इन सभी को दोषी करार देते हुए यह फैसला सुनाया गया था। जिसके बाद आज खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसके बाद शनिवार से कालका सीट खाली घोषित कर प्रदीप चौधरी को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

यहां जाने क्या था पूरा मामला  

तारिख 31 मई 2011 को थाना बरोटीवाना के अंतर्गत यातायात विभाग वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहा पप्सोहा निवासी सुच्चा सिंह पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने अपना बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान वह वहां से भागते हुए ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया और इसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह: 24 घंटा भी नहीं बीता और बयान से पलट गए, चुनाव लड़ने के बारे में अब यह बोला

अब उक्त शख्स के मौत की घटना से आक्रोशित होकर मृतक के परिजनों समेत कई लोगों ने बद्दी रेडलाइट चौक पर शव रख कर विरोध प्रदर्शन दिया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर डंडे और रॉड से हमला कर दिया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मुंह देखती रह गई कांग्रेस, बीजेपी ने सेंध मार जमा लिया जिप पर कब्ज़ा

इसके बाद तमाम सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था, नतीजतन 13 जून 2011 को बद्दी थाने में कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में हरियाणा के कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी समेत कुल 15 आरोपितों को सज़ा सुनाई गई है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ