मनाली में एंजॉय किया नया साल: दिल्ली लौटते समय तीन पर्यटकों की हादसे में मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

मनाली में एंजॉय किया नया साल: दिल्ली लौटते समय तीन पर्यटकों की हादसे में मौत

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर हुए सड़क हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई है। वहीं, चालक समेत दो लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं। बताया गया कि तीनों पर्यटक दिल्ली के रहने वाले थे, जो नए साल का जश्न मनाने मनाली आए हुए थे। 

यहां पर रात में पार्टी एंजॉय करने के बाद घर लौटने के दौरान यह हादसा पेश आया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा सोलन जिले के नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर झिड़ी वाला के पास पेश आया। जहां पर्यटकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। तजा अपडेट के अनुसार घायलों को इलाज के पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे सूचना दे दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ