हिमाचल: 13 जनवरी से गायब है लड़की, वैलेंटाइन डे के दिन हो जाएगी बालिग़, परिवार परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 13 जनवरी से गायब है लड़की, वैलेंटाइन डे के दिन हो जाएगी बालिग़, परिवार परेशान

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर के टिकरी गांव से 13 जनवरी से एक नाबलिग लापता हो गई थी, जो अबतक नहीं मिली है. लड़ी के परिवार वालों की तरफ से 14 जनवरी को लंबागांव पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी लेकिन अब तक पुलिस वाले भी लड़की का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाए हैं. लड़की के परिवारवालों ने उसके साथ ही एक युवक के गायब होने की भी सूचना दी गई है. आरोपी है कि वह युवक लड़की को अपने साथ भागकर ले गया है. 

यह भी पढ़ें: काला रविवार: 2 जगहों पर खाई में समाई कार, एक बाइक भी टकराई, नहीं बच सके 3 लोग

इस सब के बीच इस मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. दरअसल, अब खबर सामने आई है कि 14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन डे के दिन ही लड़की का जन्मदिन पड़ता है और वह इस बार अपने जन्मदिन पर बालिग़ यानी कि 18 साल की हो जाएगी. लड़की परिवारवालों की तरफ से इस बात का आरोप लगाया गया है कि 14 फरवरी को लड़की 18 साल की पूरी हो जाएगी। लिहाजा जानबूझकर तलाश में देरी की जा रही है।

राजपूतना आन का भी है मसला, करणी सेना ने भी दी चेतावनी 

वहीं, इस मामले को लेकर प्राउड ऑफ नेशन हिमाचल एनजीओ एवं श्री राजपूत करणी सेना लंबा गांव ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही लड़की को बरामद नहीं किया गया तो पुलिस स्टेशन के घेराव के इलावा जयसिंहपुर बाजार में प्रदर्शन किया जायेगा। संस्थाओ ने पुलिस को 14 फरवरी से पहले नाबालिक लड़की की बरामदगी के साथ आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि हम बेटी को परिवार को इंसाफ दिला कर रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ