खुशखबरी: हिमाचल का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त; एक भी एक्टिव केस नहीं बचा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

खुशखबरी: हिमाचल का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त; एक भी एक्टिव केस नहीं बचा

शिमला डेस्क। पिछले 11 महीनों से कोरोना वायरस से जुड़ी ढेरों बुरी ख़बरें सुनने के बाद अब एक खुश खबरी सामने आई है। सूबे में बीते कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रदेश का एक जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। बतौर रिपोर्ट्स, सूबे के जनजातीय जिले लाहुल स्पीती में इस वकत कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं मौजूद है। वहीं, जिले में पहले संक्रमित पाए गए सभी व्यक्ति इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होने में सफल भी हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: छलका वीरभद्र का दर्द: बोले- कांग्रेस नेताओं ने सोचा मैं मर जाऊंगा, मेरा हाल चाल तक नहीं पूछा

लाहुल स्पीती जिले कोरोना के कुल 1258 मामले सामने आए थे। जिनमें 1246 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुए हैं और 12 की मौत हुई है। हालांकि प्रदेश और देश में अभी कोरोना का कहर थमा नहीं है। इसलिए लाहुल स्पीति के लोगों को कोरोना फ्री जिले के तमगे को बरकरार रखने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। बता दें कि लाहुल स्पीति जिला की बात करें तो यहां पर सबसे बाद में कोरोना का अटैक हुआ था। बीते साल 29 जून को पहले दो मामले जिले में रिपोर्ट किए गए थे। 

यह भी पढ़ें: ऐसी ओपनिंग: कार्यालय उदघाटन से पहले 'आप' कार्यकर्ता भिड़े, मॉल रोड पर टहलते रहे केजरीवाल के मंत्री

वहीं, सितंबर में 19, अक्टूबर में ये मामले बढ़कर 166 हो गए थे। अक्टूबर तक लाहुल-स्पीति जिले में किसी भी शख्स की जान नहीं गई थी। इसके बाद दिसंबर तक कुल आंकड़ा 1,241 हो गया था और 12 लोगों की जान इस गंभीर महामारी के चलते जा चुकी थी। लाहुल स्पीती के बाद अब 11 जिलों में कोरोना के 351 सक्रिय मरीज हैं। मंडी जिला में कोरोना के सर्वाधिक 73 और बिलासपुर जिला में सबसे कम 5 सक्रिय मामले हैं। शिमला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 52, चम्बा में 14, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 56, किन्नौर में 20, कुल्लू में 15, सिरमौर में 45, सोलन में 18 और ऊना में 37 है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ