पलट दिया गेम: 15 में से 8 सदस्य बीजेपी के थे फिर भी कांग्रेस ने हथिया ली कुर्सी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

पलट दिया गेम: 15 में से 8 सदस्य बीजेपी के थे फिर भी कांग्रेस ने हथिया ली कुर्सी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ब्लॉक समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस ने जोर का झटका धीरे से दे दिया। दरअसल, यहां पर बीजेपी के पास अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने के लिए बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस ने अपना उपाध्यक्ष बना लिया। शनिवार को ब्लॉक समिति हाल में सभी 15 बीडीसी सदस्य मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी समर्थित 8 और कांग्रेस समर्थित 7 सदस्य थे, जिसकी वजह से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए चुनाव की नौबत आ गई। 

यह भी पढ़ें: जिला परिषद कांगड़ा: सबकुछ सेट कर लौटे थे सीएम जयराम लेकिन इस वजह से टल गया सरदारी का चुनाव

अब अध्यक्ष के लिए बीजेपी की तरफ से जिला बीजेपी के महामंत्री हरीश शर्मा केंडिडेट तय हुए। जिनका मुकाबला कांग्रेस के राजीव कुमार से हुआ। जिसमें बीजेपी के हरीश शर्मा को वोटिंग में 9 मत मिले वही कांग्रेस के राजीव को 6 मत मिले। वही उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अंकुश को केंडिडेट दिया गया। वहीं, कांग्रेस की तरफ से संजीव कुमार को केंडिडेट दिया गया। इस बार वोटिंग में कांग्रेस के संजीव को 8 मत मिले और बीजेपी के अंकुश को 7 मत मिले।ऐसे में क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस संजीव कुमार उपाध्यक्ष बन गए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में धमाके के बाद हिमाचल में हाईअलर्ट: मैक्‍लोडगंज और कसोल में रहने वाले इजरायली हैं वजह

इस पूरे मसले पर बीजेपी के विधायक नरेंद ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के पास 9 बीडीसी सदस्य थे और अध्यक्ष के लिए सभी ने इक्क्ठा होकर अपना मत डाला। लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए किसने क्रॉस वोटिंग की इसका पता लगाया जाएगा। वहीं, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार का कहना है कि ब्लॉक समिति हमीरपुर में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनावों में कांग्रेस ने उपाध्यक्ष का पद जीत कर साबित कर दिया कि विपक्ष में होते हुए भी कांग्रेस अब हमीरपुर में मजबूत है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद भी कांग्रेस जीत जाती, लेकिन बीजेपी ने सत्ता के बल पर अध्यक्ष पद के लिए सदस्यों पर दबाव डाला है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। 

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ