नए जोड़ों को खूब भा रही 'हिमाचल की सर्दी': 5 हजार से अधिक हनीमून पैकेज बुक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

नए जोड़ों को खूब भा रही 'हिमाचल की सर्दी': 5 हजार से अधिक हनीमून पैकेज बुक

शिमला। देश भर के नए नवेले जोड़ों को कोरोना काल के बाद हिमाचल की सर्दी खूब भा रही है, जिसके चलते सूबे के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। अगले डेढ़ महीनों के लिए 10,000 से अधिक हनीमून कपल ने हिमाचल आने के लिए यहां के ट्रैवेल एजेंटों से संपर्क साधा है। वहीं, 15 जनवरी से 28 फरवरी तक के लिए सैलानियों द्वारा करीब 5,000 हनीमून पैकेज बुक कराए जा चुके हैं। इसमें से अधिकाँश बुकिंग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और बंगलूरू के लोगों ने करवाई है। 

हनीमून पैकेज के लिए मनाली, शिमला, धर्मशाला और कसौली इन नए जोड़ों का फेवरेट स्पॉट बना हुआ है। कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से हिमाचल पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। लॉकडाउन के चलते बीते साल शादियों के बाद लोग हनीमून मनाने विदेश नहीं जा पाए थे। 

ऐसे में अब जबकि कोरोना के मामले कोच थमे हैं और वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है, तो भारी संख्या में नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए विदेश ना जाकर हिमाचल की तरफ रुख कर रहे हैं। प्रदेश के सभी ट्रेवल एजेंट नवविवाहित जोड़ों को आकर्षित करने के लिए 10,000 से लेकर 50,000 तक के आकर्षक पैकेज ऑफर कर रहे हैं, जिनमें होटल रूम, खाना-पीना, ट्रांसपोटेशन और साइट सीन का खर्चा शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ