हिमाचल: शिक्षक विभाग ने इन 148 शिक्षकों को किया नियमित; बने JBT

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: शिक्षक विभाग ने इन 148 शिक्षकों को किया नियमित; बने JBT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एजुकेशन गारंटी स्कीम के तहत नियक्त किए गए 148 शिक्षकों को नियमित करते हुए जेबीटी के रिक्त पदों की जगह नियुक्तियां दे दी हैं। बता दें कि बीते दिनों सूबे की जयराम कैबिनेट ने इन शिक्षकों नियमित करने के संबंध में फैसला लिया था। जिसके बाद अब जाकर शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: शिमला में बड़ा साइबर अटैक: HRTC के 150 कर्मियों का अकाउंट हैक, मांगे जा रहे पैसे

सरकार द्वारा नियमित किए गए इन शिक्षकों के जेबीटी के बराबर वेतन से लेकर अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बता दें कि ईजीएस शिक्षकों का यह मामला काफी समय से सरकार के पास विचाराधीन पड़ा हुआ था। इन ईजीएस शिक्षकों की नियुक्तियां आज से करीब 14 से 15 साल पहले एसएसए के माध्यम से की गई थीं। गौरतलब है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर विद्यार्थी को प्रारंभिक शिक्षा देना अनिवार्य किया गया है।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ