हिमाचल: दो वीर जवानों के जिंदगी की डोर टूटी, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: दो वीर जवानों के जिंदगी की डोर टूटी, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शिमला डेस्क। हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन काला रविवार साबित होता जा रहा है। आज जहां सूबे में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब सूबे के दो जवानों की मृत्यु की अभी अब खबर सामने आ गई है। इसमें से एक जवान मंडी जिले जोगिंदरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है, तो दूसरा सिरमौर जिले में स्थित शिलाई का निवासी था। 

दुर्घटना में घायल हुआ था शिलाई का जवान 

शिलाई क्षेत्र का जवान कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आरआर-11 रेजिमेंट में तैनात जवान 25 वर्षीय बलबीर ठाकुर निवासी झकांडो छुट्टी लेकर घर लौट रहा था। 15 जनवरी को घर की तरफ जाते समय उनकी बाइक एनएच 707 पर खनार के समीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दूसरे दिन सेना की मदद से उन्हें बाहर निकाल पहले शिलाई फिर नाहन व पीजीआई चंडीगढ़ के बाद आर्मी अस्पताल चंड़ी मंदिर रेफर किया गया था। 

यह भी पढ़ें: सीएम के गृह जिले के 41 शिक्षकों के बाद 16 और टीचर हुए पॉजिटिव; अभिभावक परेशान

वहीं, अब जवान की मृत्यु होने की खबर सामने आई है। साल 2016 को आरआर रेजिमेंट में भर्ती हुए जवान का 2018 में विवाह हुआ था। उनके माता-पिता और पत्नी के अलावा तीन माह का मासूम बच्चा भी पीछे रह गया है। अबतक सामने आ सकी जानकारी के अनुसार  फौजी के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मंडी के जवान ने भी अस्पताल में तोड़ा दम 

वहीं, दूसरी तरफ मंडी जिले के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की निचला गरोड़ू पंचायत के मकड़ेना निवासी जवान हरि राम शर्मा (49 वर्ष) की बीती रात बीमार होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मृतक जवान हरि राम शर्मा सेना के एमईएस में सूबेदार के पद पर डलहौजी में कार्यरत थे। बतौर रिपोर्ट्स, हरि राम शर्मा अपने घर आए हुए थे । जहां, अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीती रात को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब आज उनका पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पालमपुर से आई सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। अपने पिता सूबेदार हरिराम शर्मा को उनके बेटे चिराग व बेटी नेहा ने मुखाग्नि दी।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ