HPBose: वार्षिक परीक्षाओं की नई टेंटेटिव डेटशीट जारी, यहां देखें

Ticker

adv

HPBose: वार्षिक परीक्षाओं की नई टेंटेटिव डेटशीट जारी, यहां देखें

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं, 8वीं नियमित और एसओएस, 10वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की नई टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी गई है। नई देत्स्हीत के अनुसार 5वीं की परीक्षा 8 मार्च, 8वीं की 3 मार्च, 10वीं और 12वीं की 13 अप्रैल, 8वीं एसओएस की 5 मई, 9वीं की 4 मार्च और 11वीं की 2 मार्च से शुरू होनी प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें: शिमला: रात को 3 बजे चोरी छिपे लड़की से मिलने गए थे, खाई में समा गई कार, हुआ यह अंजाम

बता दें कि इससे पहले हिमाचल में बोर्ड क्लासों की वार्षिक परीक्षा 4 मई और नॉन बोर्ड क्लासों की अप्रैल में आयोजित किए जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन बाद प्रदेश सरकार ने निर्देश पर परीक्षा की तिथियों में फेरबदल किया गया है। अब बोर्ड व नॉन बोर्ड क्लासों की परीक्षाएं मार्च में शुरू कर मई के पहले हफ्ते में समाप्त करने का फासिला किया गया है। डेटशीट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : 





हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ