HRTC कर्मियों के वेतन भुगतान में लेटलतीफी जारी, मजदूर संघ ने सरकार को दिखाया आईना

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC कर्मियों के वेतन भुगतान में लेटलतीफी जारी, मजदूर संघ ने सरकार को दिखाया आईना


शिमला डेस्क:
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मियों के वेतन भुगतान में लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। कोरोना काल के समय से ही समय से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। वर्तमान में भी अब जनवरी महीना खत्म होने को है बावजूद अभी तक दिसंबर का वेतन भुगतान नहीं हुआ है।

Also Read: हिमाचल: शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट: तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम

वेतन भुगतान में हो रहे देरी को लेकर निगाम कर्मियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा है कि परिवहन निगम सरकार के निर्देश से चलता है और इस पर पूरी तरह से सरकार का नियंत्रण है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह निगम के कर्मियों को वेतन देने की पुख्ता व्यवस्था बनाए।

हिमाचल प्रदेश से जुडी हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर डाउनलोड करें News 4 Himalayans का मोबाइल एप 

वेतन भुगतान में देरी को लेकर निगम का कहना है कि प्रबंधन घाटे में चल रहा है। लेकिन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने निगम के पक्ष को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि यदि प्रबंधन घाटे में है तो इसके लिए जिम्मेदार सरकार की गलत नीतियां हैं, इसमें कर्मचारियों का क्या दोष है कि उन्हें भूखमरी का शिकार होना पर रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ